पंजाब में मोहाली के सोहाना इलाके में शनिवार को बेसमेंट की खुदाई के दौरान तीन मंजिला इमारत ढह गई. इस हादसे में कई लोगों के फंसे होने की खबर है. फिलहाल सभी को बचाने के लिए रेस्क्यू अभियान जारी है.
पंजाब में मोहाली के सोहाना इलाके में शनिवार को बेसमेंट की खुदाई के दौरान तीन मंजिला इमारत ढह गई. इस हादसे में कई लोगों के फंसे होने की खबर है. फिलहाल सभी को बचाने के लिए रेस्क्यू अभियान जारी है. अभी तक केवल एक युवती के शव को निकाला गया है. उसकी पहचान 20 वर्षीय दृष्टि वर्मा के रूप में हुई है. इमारत ढहने के कारण उसकी मौत हो गई.
बता दें कि मलबे से एक महिला को बाहर निकाला गया है, हालांकि उसकी हालत की स्थिति की जानकारी नहीं मिल पाई है. अभियान के तहत कई उत्खनन मशीनों को मलबा हटाने के काम में लगाया गया है.
मोहाली के एसएसपी दीपक पारीक का कहना है, ऑपरेशन चल रहा है. हमें इस बात का कोई अनुमान नहीं है कि वहां कितने लोग फंसे हुए हैं. एनडीआरएफ, पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीमें मौके पर हैं. इस हादसे के पीछे के कारणों की जांच की जाएगी.
मुख्यमंत्री भगवंत मान का ट्वीट
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने X पर पोस्ट कर कहा, ‘मोहाली के साहिबजादा अजीत सिंह नगर में सोहाना के पास एक बहुमंजिला इमारत के ढहने की दुखद खबर मिली है. पूरा प्रशासन और अन्य बचाव दल मौके पर तैनात हैं. मैं प्रशासन के लगातार संपर्क में हूं. ‘उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, ‘हम प्रार्थना करते हैं कि कोई जनहानि न हो, हम दोषियों के खिलाफ कार्रवाई भी करेंगे.’
मौके पर पहुंचे पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि बचाव कार्य में विभिन्न एजेंसियों की मदद ली जा रही है. उन्होंने बताया कि सेना, एनडीआरएफ, जिला प्रशासन और पुलिस बचाव अभियान में शामिल हैं.
Author: VS NEWS DESK
pradeep blr