Search
Close this search box.

शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स 86 अंक टूटकर 72,536 अंक पर खुला, निफ्टी भी लुढ़का

Share Market live - India TV Paisa
Photo:FILE शेयर बाजार

वीकली एक्सपायरी के दिन आज शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत हुई है। बीएसई सेंसेक्स 86.24 अंक टूटकर 72,536.85 अंक पर खुला है। वहीं, एनएसई निफ्टी 6.80 अंक गिरकर 22,048.25 अंक पर खुला है। शुरुआती कारोबार में एचडीएफसी बैंक, पावर ग्रिड रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे हैवीवेट शेयरों में गिराव देखने को मिल रही है। 

आपको बता दें कि स्टॉक मार्केट में पिछले छह दिनों से जारी तेजी पर बुधवार को ब्रेक लग गया था। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स कारोबार के दौरान मजबूत रहा लेकिन अंत में 434.31 अंक यानी 0.59 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72,623.09 अंक पर बंद हुआ था। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 141.90 अंक यानी 0.64 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,055.05 अंक पर बंद हुआ था। सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में 20 नुकसान में रहीं। वहीं निफ्टी के 37 शेयर नुकसान में रहे। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर के अनुसार, बाजार को उच्चस्तर पर प्रतिरोध का सामना करना पड़ रहा है और अधिक शेयरों का प्रतिनिधित्व करने वाले मिडकैप, स्मॉलकैप जैसे सूचकांकों का मूल्यांकन उल्लेखनीय रूप से उच्चस्तर पर है। इससे निवेशक जोखिम लेने से बच रहे हैं और मुनाफावसूली को तरजीह दे रहे हैं। 

Latest Business News

Source link

VS NEWS DESK
Author: VS NEWS DESK

pradeep blr

ಬಿಸಿ ಬಿಸಿ ಸುದ್ದಿ

ಕ್ರಿಕೆಟ್ ಲೈವ್ ಸ್ಕೋರ್

ಚಿನ್ನ ಮತ್ತು ಬೆಳ್ಳಿ ಬೆಲೆಗಳು