New Delhi: दिल्ली विधानसभा की तैयारियों को लेकर सियासी पार्टियां जोरशोर से जुट गई है। आम आदमी पार्टी इस बार जीत की हैट्रिक लगाने के लिए जोर आजमाइश कर रही है। बुधवार को आप के राष्ट्रीय संयोजक आज दिल्ली के अरविंद केजरीवाल और पूर्व उप मुख्यमंत्री ने दिल्ली के खिचड़ीपुर इलाके में पदयात्रा की। पदयात्रा के दौरान केजरीवाल ने बुजुर्ग महिलाओं से मुलाकात की।
पदयात्रा के दौरान लोगों ने आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल का माला पहनाकर स्वागत किया। इस क्रम में हजारों की भीड़ उनकी एक झलक पाने को बेताब दिखी। उनसे हाथ मिलाने के लिए लोगों की लंबी कतार लग गई। केजरीवाल ने लोगों का अभिवादन किया और उनका हालचाल जाना और दिल्ली के रूके हुए काम करवाने का वादा किया।
आप के एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘ईमानदारी की राजनीति’ के नायक अरविंद केजरीवाल के स्वागत में सड़कों पर लोगों का जनसैलाब उमड़ा है। इस दौरान शिक्षा क्रांति के नायक मनीष सिसोदिया और विधायक कुलदीप कुमार मौजूद रहे।
लोगों को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि पदयात्रा में पहुंचे “BJP वालों ने दिल्लीवालों के काम रोकने के तमाम प्रयास किए, वो नाकाम रहे। फिर इन्होंने मुझे और मनीष सिसोदिया को जेल भेज दिया। अब आपका अरविंद केजरीवाल बाहर आ गया है, आपके सारे काम करा दूंगा। मैंने 10 साल में इतने सारे काम कर दिये जो ये 75 साल में देशभर में ना करवा सके। इसलिए BJP शासित राज्यों के लोग भी कहने लग गये कि केजरीवाल ने मुफ़्त बिजली-इलाज कर दिया तो तुम भी करो। इन्होंने फिर LG के माध्यम से दिल्ली के काम रुकवाने की कोशिश की, जब बात नहीं बनी तो मुझे जेल भेज दिया। लेकिन अब मैं आ गया हूँ तो आपके सब काम होंगे।”आगे उन्होंने कहा, दिल्ली की सारी टूटी सड़कों की मरम्मत करवा दी है। मैं आ गया हूँ, आपके बाक़ी के भी सभी काम करवा दूँगा। BJP को अगर गलती से भी जिता दिया तो ये आपकी मुफ़्त बिजली, मुफ़्त इलाज और महिलाओं का मुफ़्त बस सफ़र समेत सभी मुफ़्त सुविधाएँ बंद कर देंगे।