कृति सेनन के बॉयफ्रेंड कबीर बहिया कौन हैं? क्या करते हैं और उनका नेटवर्थ कितना है? जानें पूरी डिटेल.
प्रोड्यूसर के तौर पर अपनी पहली फिल्म ‘दो पत्ती’ के लिए पॉजीटिव रिएक्शन पा रहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन हाल ही में मुंबई हवाई अड्डे पर अपने रुमर्ड बॉयफ्रेंड ब्रिटेन में रहने वाले कबीर बाहिया के साथ स्पॉट हुईं. हालांकि दोनों ने फोटोग्राफर्स के सामने साथ में पोज देने से परहेज किया. जबकि कृति ने अकेले ही स्टाइलिश लुक में फोटो खिंचवाई. पैपराजी द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में कबीर एयरपोर्ट पर दिख रहे हैं और उनके पीछे कृति हैं. दिलचस्प बात यह है कि जब वे एक अज्ञात स्थान के लिए रवाना हुए तो दोनों ने काले रंग की पोशाकें पहन रखी थीं.
कौन हैं कबीर सिंह
कबीर सिंह ब्रिटेन स्थित अग्रणी ट्रैवल एजेंसी के मालिक कुलजिंदर बहिया के बेटे हैं और वर्ल्डवाइड एविएशन एंड टूरिज्म के प्रबंध निदेशक हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो वह 24 साल के है. जबकि कृति सेनन 33 साल की हैं. इसके चलते दोनों के बीच 9 साल का उम्र का फासला है. उन्होंने रीजेंट यूनिवर्सिटी लंदन से बिजनेस, मैनेजमेंट, मार्केटिंग एंड सर्विसेज में विशेषज्ञता के साथ पढ़ाई की. वहीं अभी तक उनका नेटवर्थ नहीं पता लग पाया है. लेकि कहा जा रहा है कि उनके परिवार का कुल नेटवर्थ 4000 करोड़ रुपए है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो कृति ‘दो पत्ती’ में दोहरी भूमिका निभा रही हैं. इसे ‘मनमर्जियां’ फेम कनिका ढिल्लन ने लिखा है. यह फिल्म घरेलू हिंसा के विषय पर आधारित है.