शामली के झिंझाना थाना क्षेत्र के डेरा कॉलोनी में हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार करने गई एसओजी टीम पर महिलाओं और ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से हमला कर आरोपी को छुड़ा लिया. इस घटना में पुलिस के हथियार भी छीनने की कोशिश हुई. एसपी के आदेश पर 10-12 महिलाओं समेत दर्जनभर लोगों पर मामला दर्ज किया गया है और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ जारी है.
शामली के झिंझाना थाना क्षेत्र की डेरा कॉलोनी में शनिवार को उस वक्त माहौल तनावपूर्ण हो गया जब एसओजी टीम कुख्यात हिस्ट्रीशीटर चतरसैन बावरिया को गिरफ्तार करने पहुंची. पुलिस ने जैसे ही आरोपी को हिरासत में लिया, परिवार की महिलाओं और अन्य ग्रामीणों ने लाठी-डंडों के साथ एसओजी टीम पर हमला बोल दिया.इस दौरान महिलाओं ने पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की की और हथियार छीनने का भी प्रयास किया. इतना ही नहीं, महिलाओं ने पुलिस टीम को घेरकर आधे घंटे तक बंधक बनाए रखा. गांव में हंगामा और मारपीट के बाद एसओजी टीम को अपनी जान बचाकर वहां से भागना पड़ा.
SOG टीम पर हिस्ट्रीशीटर के परिवार ने किया हमला
जानकारी के मुताबिक एसओजी टीम पर हमले की जानकारी स्थानीय पुलिस को नहीं दी गई थी. एसओजी टीम गांव से सीधे शामली आ गई थी. देर शाम घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अधिकारियों को घटना का पता चला.
बताया जा रहा है कि एसओजी टीम तीन घंटे तक इस घटना को छुपाए रही, लेकिन जब सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल हुआ, तो एसपी रामसेवक गौतम ने संज्ञान लिया. उन्होंने तत्काल कार्रवाई करते हुए झिंझाना थाने में हिस्ट्रीशीटर चतरसैन, शिवम, कल्लू, और 10-12 अज्ञात महिलाओं के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया
पुलिस ने कई लोगों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा
एसपी रामसेवक गौतम ने कहा कि आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं. पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही है और अब तक तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. एसपी ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही सभी आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा
Author: VS NEWS DESK
pradeep blr