केद्रीय मंत्री एच. डी. कुमारस्वामी के खिलाफ एक वरिष्ठ
पलिस अधिकारी की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है. अधिकारी ने आरोप लगाया गया है कि जनता दल (सेक्युलर) के नेता ने अपन खिलाफ खनन मामले की जांच के सिलसिले में उन्हें धमकी दी थी. कुमारस्वामी ने इस प्राथमिकी को हास्यास्पद और दुर्भावना से प्रेरित बताया है.
पुलिस महानिरीक्षक एम. चंद्रशेखर ने केंद्रीय इस्पात एवं भारी उद्योग मंत्री कुमारस्वामी पर आरोप लगाया कि उन्होंने उन्हें (एक सरकारी कर्मचारी को) अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने से रोकने के लिए धमकी दी.
शिकायतकर्ता ने कहा कि वह एक खनन मामले की जांच कर रहे विशेष जांच दल का नेतृत्व कर रहे थे, जिसमें कुमारस्वामी आरोपी हैं. कुमारस्वामी के खिलाफ जांच उन आरोपों से संबंधित है जिनमें कहा गया है कि उन्होंने 2006 से 2008 तक कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान कानून का उल्लंघन करते हुए बेल्लारी जिले में श्री साईं वेंकटेश्वर मिनरल्स (एसएसवीएम) को 550 एकड़ का खनन पट्टा अवैध रूप से स्वीकृत किया था.
चंद्रशेखर ने संजय नगर थाने में दर्ज कराई गई अपनी शिकायत में कहा, ‘एसआईटी ने जांच रिपोर्ट तैयार करने और आरोपी (कुमारस्वामी) के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए पर्याप्त सबूत और सामग्री मिलने के बाद 21/11/2023 को कर्नाटक के महामहिम राज्यपाल को पत्र लिखकर आरोपी श्री एच.डी. कुमारस्वामी के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी देने का अनुरोध किया था.’
मंत्री ने कर्नाटक की कांग्रेस सरकार पर उन्हें निशाना बनाने का आरोप लगाया. कुमारस्वामी के कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया, ‘मैंने प्राथमिकी और शिकायत की सामग्री पढ़ी है. यह पूरी तरह से हास्यास्पद और स्पष्ट रूप से दुर्भावना से प्रेरित है. शिकायतकर्ता ने कहा है कि मैंने कथित तौर पर एक संवाददाता सम्मेलन में उनके खिलाफ आरोप लगाए और कार्रवाई की मांग की. क्या मैंने उनके बारे में गलत जानकारी दी? अगर वह चाहें तो मेरे संवाददता सम्मेलन के वीडियो की समीक्षा कर सकते हैं.’
उन पर सरकारी कर्मचारी को उसके कर्तव्यों का निर्वहन करने से रोकने के लिए उसे धमकाने का आरोप है. मंत्री ने कहा कि वह प्राथमिकी का कानूनी तरीके से जवाब देंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि 13 नवंबर को चन्नपटना में होने वाले विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस सरकार उन्हें दुश्मनी के कारण निशाना बना रही है. इस उपचुनाव में उनके बेटे निखिल कुमारस्वामी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार हैं.
कुमारस्वामी ने कहा, ‘जब उन्हें (कांग्रेस को) एहसास हुआ कि चन्नपटना में उनकी धोखाधड़ी सामने आ रही है, तो उन्होंने नयी रणनीति अपनाई. हमें बाबा साहेब आंबेडकर के संविधान और कानून पर भरोसा है तथा चन्नपटना के लोगों पर भरोसा है. भले ही ऐसी सौ प्राथमिकी दर्ज की जाएं, हम हिम्मत नहीं हारेंगे.’ प्राथमिकी में निखिल और जद (एस) विधायक दल के नेता सुरेश बाबू का भी नाम शामिल है, जिन्होंने चंद्रशेखर के खिलाफ मुख्य सचिव को शिकायत दी थी.
Author: VS NEWS DESK
pradeep blr