Search
Close this search box.

Gujarat Bullet Train Bridge Collapse: गुजरात के आणंद में बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट का पुल गिरा, 2 की मौत, PM Modi का है ड्रीम प्रोजेक्ट

गुजरात के आणंद में बड़ा हादसा हुआ है. बुलेट ट्रेन परियोजना का निर्माणधीन पुल गिर गया है. इस हादसे में अब तक 2 लोगों की मौत हो गई है. जबकि कई लोगों को फंसे होने की आशंका है. घटना की सूचना मिलते ही मकल विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. राहत और बचाव का कार्य जारी है.

वीडियो में दिखा भयावह मंजर
यह हादसा माही नदी के पास हुआ है. बताया जा रहा है कि पुल पर कंक्रीट के बड़े-बड़े स्लैब लगाए जा रहे हैं. इनमें से कई स्लैब अचानक गिर गए. जिसमें मजदूर दब गए. न्यूज एजेंसी ANI ने हादसे का वीडियो शेयर किया है. जिसमें देखा जा सकता है कि बड़े पत्थर के स्लैब पड़े हैं. दबे हुए लोगों को निकालने की कोशिश हो रही है.

क्या है मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट?
यह पुल मुंबई और अहमदाबाद को जोड़ने वाली पीएम मोदी की महत्वाकांक्षी बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट का हिस्सा है. उम्मीद है कि इस प्रोजेक्ट के जरिए भारत में रेल यात्रा में क्रांति आएगी. मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना कुल 508 किलोमीटर का है. इसमें गुजरात 352 किलोमीटर और महाराष्ट्र का 156 किलोमीटर का हिस्सा शामिल है. इस प्रोजेक्ट के लिए गुजरात में कुल 20 पुल बनने हैं. इनमें से 12 बनकर तैयार हो गए हैं. इस हादसे से बड़ा झटका लगेगा.

VS NEWS DESK
Author: VS NEWS DESK

pradeep blr

ಬಿಸಿ ಬಿಸಿ ಸುದ್ದಿ

ಕ್ರಿಕೆಟ್ ಲೈವ್ ಸ್ಕೋರ್

ಚಿನ್ನ ಮತ್ತು ಬೆಳ್ಳಿ ಬೆಲೆಗಳು