पूर्व मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को हुई हत्या की जांच में अब तक कोई बड़ी सफलता नहीं मिली है। क्राइम ब्रांच गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की भूमिका की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस को लगता है कि हत्या अभिनेता सलमान खान को मैसेज देने के लिए की गई थी, जो गिरोह की हिट लिस्ट में थे। बाबा और सलमान करीबी दोस्त थे।
वहीं, क्राइम ब्रांच ने बाबा सिद्दीकी के मर्डर के कुछ ही दिन बाद एसआरए अथॉरिटी से बांद्रा में चल रही एसआरए परियोजनाओं के बारे में जानकारी मांगी थी। जिसके बाद अब क्राइम ब्रांच द्वारा मांगी गई जानकारी एसआरए ने पुलिस को मुहैया करा दी है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी ने संकेत दिया था कि उनके पिता की हत्या के पीछे एसआरए प्रोजेक्ट को लेकर विवाद हो सकता है।
क्राइम ब्रांच ने बांद्रा (पूर्व) में झुग्गी पुनर्वास परियोजनाओं को अंजाम देने वाले कुछ डेवलपर्स की भूमिका की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि झुग्गी पुनर्वास प्राधिकरण परियोजना से जुड़े कई लोगों के बयान पहले ही दर्ज किए जा चुके हैं। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “हमने झुग्गी पुनर्वास प्राधिकरण कार्यालय से दस्तावेज एकत्र किए हैं। अभी तक हम हत्या के मकसद के बारे में कोई निष्कर्ष नहीं निकाल पाए हैं।”
एसआरए प्रोजेक्ट डेवलपर्स और बिल्डर्स से हो सकती है पूछताछ
बाबा के बेटे और विधायक जीशान सिद्दीकी द्वारा उठाए गए संदेह के आधार पर, आने वाले दिनों में अधिकारी झुग्गी पुनर्वास प्राधिकरण परियोजनाओं वाले और बिल्डरों से पूछताछ करने की योजना बना रहे हैं। जीशान ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि उनके पिता को बांद्रा (पूर्व) में एक विवादास्पद झुग्गी पुनर्वास प्राधिकरण परियोजना के कारण निशाना बनाया गया था।
बाबा सिद्दीकी और उनके बेटे जिशान सिद्दीकी बाबा की हत्या के कुछ महीनों पहले से बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में दो झुग्गी पुनर्विकास परियोजनाओं, संत ज्ञानेश्वर नगर और भारत नगर के खिलाफ विरोध कर रहे थे। दरअसल, झुग्गियों में रहने वाले लोगों को यह नहीं बताया गया था कि पुनर्विकास के बाद उन्हें कितने साइज का घर मिलेगा।
जीशान सिद्दीकी पर पुनर्विकास परियोजना में बाधा डालने के आरोप में मामला दर्ज
इस मामले में जीशान सिद्दीकी पर मुंबई पुलिस ने अगस्त में स्लम रिहैबिलिटेशन अथॉरिटी (एसआरए) के अधिकारियों को मुख्य बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में प्रस्तावित पुनर्विकास परियोजना में सर्वे में बाधा डालने के आरोप में मामला दर्ज किया था।
जिसके बाद उन्हें मिलने वाली धमकी के कारण सिद्दीकी की सुरक्षा बाद में बढ़ा दी गई और सितंबर के मध्य में एक अतिरिक्त कांस्टेबल नियुक्त किया गया। यह पूछे जाने पर कि क्या बाबा सिद्दीकी की हत्या की जांच कर रही टीम इस पहलू पर भी गौर कर रही है, अपराध शाखा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “खेरवाड़ी पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई एफआईआर भी अपराध शाखा के अधिकारियों के दृष्टिकोण में से एक है। हम हर एंगल से जांच कर रहे हैं।”
Author: VS NEWS DESK
pradeep blr