बाड़मेर. पाकिस्तान में प्रेमिका से मिलने के गया एक प्रेमी गफलत में भारत में घुस आया. उसके बाद बीएसएफ के धक्के चढ़े इस प्रेमी को फिलहाल जेल भेज दिया गया है. संयुक्त जांच कमेटी की पड़ताल में सामने आया है कि युवक किसी भी तरह की राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में लिप्त नहीं है. उसे वापस पाकिस्तान भेजने के लिए पुलिस के लिए बीएसएफ और गृह विभाग को लिखा गया है. जब तक उसकी वापसी की कागजी प्रक्रिया पूरी नहीं होती तब तक पाक नागरिक जगसी राम कोली को न्यायिक अभिरक्षा में रखा जाएगा.
आरोपी जगसी कॉली अकली थारपारकर पाकिस्तान का रहने वाला है. उसका कहना है कि वह 25 अगस्त को पाकिस्तान में अपनी प्रेमिका से मिलने गया था. लेकिन उसे उसके परिजनों ने देख लिया. इस पर उसने पहले लड़की के दुपट्टे से फांसी लगानी चाही. लेकिन वह सफल नहीं हो पाया तो भागकर भारत में घुस गया.जगसी कॉली नवातला सरहद से भारत में घुसा था. भारत में घुसने के बाद उसे बॉर्डर पर तैनात बीएसएफ ने पकड़ लिया. बाद में उसे सुरक्षा एजेंसियों को सौंप दिया गया.
बाड़मेर के बाखासर थाने में बंद रखा गया
सुरक्षा एजेंसियों ने उससे लगातार लंबी पूछताछ की. पूछताछ में इस बात की पुष्टि हो गई कि वह किसी राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में लिप्त नहीं है. इस दौरान उसे बाड़मेर के बाखासर थाने में बंद रखा गया. पूछताछ में पूरी तरह से संतुष्ट होने के बाद जगसी कॉली को सेड़वा उपखंड अधिकारी के सामने पेश किया गया. वहां से उसे जेल भेजने के आदेश दे दिए गए. उपखंड अधिकारी बद्रीनारायण बिश्नोई का कहना है पाक नागरिक को बाखासर थाना पुलिस ने पेश किया था. उसके न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है. उसके जब पुशबैक के आदेश आएंगे तब वापस पाकिस्तान भेजा जाएगा.
भारत आने के पीछे कोई दूसरा मकसद नहीं था
बाड़मेर पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र सिंह मीणा का कहना है कि जेआईसी होने के बाद जब इस बात की पुष्टि हो गई कि वह किसी राष्ट्र विरोधी गतिविधि में लिप्त नहीं है. उसका भारत आने के पीछे कोई दूसरा मकसद नहीं था. इसलिए उसे वापस पुशबैक करने के लिए राजस्थान और केन्द्र सरकार में गृह विभाग को लिखा गया है. वहां से जब तक अनुमति नहीं आती है तब तक इसको न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. अभी उसे वापस भेजने के लिए किसी तरह की अनुमति नहीं आई है तो उसे पाक को भेजने का सवाल ही नहीं उठता.
Author: VS NEWS DESK
pradeep blr