थ्रेट मैसेज में लिखा था कि ‘ये गाना जिसने भी लिखा है, उसको हम छोड़ेंगे नहीं. खत्म कर देंगे. हम उस तक पहुंच चुके हैं. ये गाना जिस लड़के ने लिखा है, उसके एक महीने में खत्म करेंगे. साथ ही कहा था कि जो भी सलमान खान की मदद करेगा, हम उसे छोड़ेंगे नहीं. जिसने ये गाना लिखा है, उसकी हालत हम ऐसी करेंगे कि वह अपने नाम से गाना नहीं लिख पाएगा.
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सलमान खान को गुरुवार रात करीब 12 बजे लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से धमकी भरा मैसेज मिला है, मैसेज में सलमान खान की आने वाली फिल्म के गाने ‘मैं सिकंदर हूं…’ के बोल भी हैं. थ्रेट मैसेज में कहा गया है कि जिसने भी यह गाना लिखा है, उसे एक महीने में खत्म कर दिया जाएगा और जो भी सलमान खान की मदद करेगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा. मैसेज भेजने वाले ने 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी है, साथ ही कहा कि अगर वह पैसे दे देगा तो वे उसे छोड़ देंगे. साथ ही उसने लॉरेंस बिश्नोई गैंग से होने का दावा भी किया. आजतक ने इस मैसेज को एक्सेस किया है.
धमकी भरे मैसेज में लिखी ये बात
इस थ्रेट मैसेज में लिखा था कि ‘ये गाना जिसने भी लिखा है, उसको हम छोड़ेंगे नहीं. खत्म कर देंगे. हम उस तक पहुंच चुके हैं. ये गाना जिस लड़के ने लिखा है, उसके एक महीने में खत्म करेंगे. साथ ही कहा था कि जो भी सलमान खान की मदद करेगा, हम उसे छोड़ेंगे नहीं. जिसने ये गाना लिखा है, उसकी हालत हम ऐसी करेंगे कि वह अपने नाम से गाना नहीं लिख पाएगा.
इस गाने को लेकर मिली धमकी
आरोपी ने जिस गाने को लेकर धमकी दी है, उसके बोल कुछ इस तरह हैं -‘ मैं सिकंदर हूं, मैं सिकंदर हूं, मैं तुम्हार हमदर्द हूं, आज मैं जिस मुकाम पे हूं, मेरे फैंस की दुआओं की वजह से हूं, भाई से मैं बॉलीवुड का भाईजान बना हूं, ये हैं मेरे फैंस की दुआएं, मैं सिकंदर हूं, मैं सिकंदर हूं…. नाम क्या होता है मुझे ये अहसास हो गया है, मैं सिकंदर हूं…’
वेंकटेश दास नाम के शख्स ने दी धमकी
सलमान खान को कल रात जो धमकी भरा मैसेज भेजा है, वह वेंकटेश दास नाम के एक रजिस्टर्ड नंबर से भेजा गया है, जो कर्नाटक का रहने वाला है. मुंबई पुलिस की एक टीम कर्नाटक के लिए रवाना हो गई है, कर्नाटक पुलिस को संभावित स्थानों और जिस नंबर से मैसेज आया, उसके बारे में जानकारी उपलब्ध कराई गई है.
‘आरोपियों को भुगतने होंगे सख्त परिणाम’
आजतक से बात करते हुए एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि जो लोग ये धमकी भरे मैसेज भेज रहे हैं या कॉल कर रहे हैं, उन्हें पता होना चाहिए कि उन्हें इसके सख्त परिणाम भुगतने होंगे, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी, उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा और सलाखों के पीछे डाला जाएगा. उनका आपराधिक रिकॉर्ड होगा और फिर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा, इसलिए सिर्फ़ मज़ाक या प्रचार के लिए ऐसा नहीं करना चाहिए.
5 नवंबर को मिला था ये थ्रेट मैसेज
जानकारी के मुताबिक मुंबई ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल रूम के व्हाट्सएप नंबर पर पहला मैसेज 5 नवंबर की रात को भेजा गया था. इसमें विक्रम बिश्नोई नाम के आरोपी ने 2 करोड़ रुपये की मांग की थी और कहा था कि सलमान खान को काले हिरण को मारने के मामले में राजस्थान के बिश्नोई समाज मंदिर में जाकर माफी मांगनी चाहिए, नहीं तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. विक्रम बिश्नोई कर्नाटक के बेंगलुरु में वेल्डर का काम करता है, जबकि उसका परिवार राजस्थान में रहता है. उसे 7 नवंबर को गिरफ्तार कर मुंबई लाया गया, उसे चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. पूछताछ के दौरान उसने खुलासा किया कि उसका लॉरेंस बिश्नोई गैंग या किसी अन्य गिरोह से कोई संबंध नहीं है.
सलमान को लगातार मिल रही धमकियां
सलमान खान को पिछले कुछ महीनों से लगातार धमकियां मिल रही हैं. बीते दिनों सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर धमकी दी गई थी. धमकी देने वाले ने खुद को लॉरेंस का भाई बताया. उसने धमकी के साथ 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी. धमकी में कहा गया कि ‘अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं तो सलमान हमारे मंदिर में जाकर माफी मांगें या 5 करोड़ रुपये दें. ऐसा न करने पर उन्हें जान से मार देंगे, हमारी गैंग आज भी सक्रिय है.’ इस शख्स को पुलिस ने कर्नाटक से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान 35 वर्षीय आरोपी भीकाराम जलाराम बिश्नोई के रूप में हुई है. वो मूल रूप से राजस्थान के जालौर का रहने वाला है. ये सिलसिला यही नहीं रुका. इससे पहले भी एक शख्स ने सलमान को जान से मारने की धमकी देते हुए दो करोड़ रुपए मांगे थे.
Author: VS NEWS DESK
pradeep blr