Maharashtra News: महाराष्ट्र में भाजपा-शिवसेना-एनसीपी वाले महायुति गठबंधन हुए महाराष्ट्र चुनाव में जनमत हासिल हो चुका है। जिसके बाद तय हो चुका है कि महाराष्ट्र में भाजपा के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन ही सरकार बनाकर सत्ता संभालने जा रहा है। हालांकि मुख्यमंत्री पद को लेकर देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे के बीच जंग चल रही है इसलिए अभी तक महायुति गठबंधन के द्वारा सरकार बनाने का दावा पेश नहीं किया गया है।
महाराष्ट्र में मूख्यमंत्री पद को लेकर चल रही रस्साकसी के बीच शिंवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है। जिसमें उन्होंने शिवसैनिकों से एक इमोशनल अपील की है, जिसके बाद तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा लगतार तीसरी बार सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। महाराष्ट्र की कुल 288 विधानसभा सीटों में भाजपा ने अकेले 132 सीटों पर जीत हासिल की है वहीं महायुति गठबंधन में उसकी सहयोगी एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने 57 और अजित पवार की एनसीपी ने 41 सीटों पर जीत हासिल की है। ऐसे में सर्वाधिक सीटें जीतने वाली देवेंद्र फडणवीस को सीएम की कुर्सी पर बैठाना चाहती है वहीं शिंदे की शिवसेना बिहार के नीतीश मॉडल के आधार पर भाजपा से कम सीटें जीतने के बावजूद सीएम पद की जिद कर रही है।
एकनाथ शिंदे ने क्या लिखा?
मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रही जंग के बीच एकनाथ शिंदे ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखी जिसमें उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र चुनाव में महायुति की बड़ी की जीत के बाद राज्य में एक बार फिर हमारी सरकार बनेगी, महायुति के तौर पर हमने साथ मिलकर चुनाव लड़ा और आज भी साथ हैं।
एकनाथ शिंदे ने शिवसैनिकों से की ये अपील
इसके साथ ही उन्होंने आगे लिखा “मेरे प्रति प्रेम के कारण कुछ मंडलों ने सभी से एक साथ मुंबई में एकत्र होने की अपील की है, मैं आपके इस प्यार के लिए बहुत आभारी हूं, लेकिन मैं अपील करता हूं कि कोई भी इस प्रकार से मेरे समर्थन में एकजुट ना हो। मेरा आप सभी से एक बार फिर से विनम्र निवेदन है कि शिवसेना कार्यकर्ता वर्षा निवास या कहीं और इक्ट्ठा ना हों, महाराष्ट्र और समृद्ध महाराष्ट्र के लिए महायुति है मजबूत रहेगा।
Author: VS NEWS DESK
pradeep blr