Search
Close this search box.

सीएम भगवंत मान ने किसानों को दी बड़ी सौगात, गन्ने का दाम ₹10 प्रति क्विंटल बढ़ाया

Punjab News: पंजाब की भगवंत सिंह मान सरकार ने सोमवार को गन्ने के समर्थन मूल्य में 10 रुपये की बढ़ोतरी की घोषणा की है। अब पंजाब में किसानों को प्रति क्विंटल गन्ने पर 401 मिलेगा। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस खास मौके पर कहा कि पंजाब के किसानों को पूरे देश में सबसे ज्यादा दाम मिलेगा। पिछले साल भी मान सरकार ने गन्ने के दामों में बढ़ोतरी का ऐलान किया था।

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि पंजाब में गन्ने का मूल्य 391 रुपये प्रति क्विंटल से 10 रुपये बढ़ाकर 401 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है। पंजाब सरकार अपने किसानों भाईयों की भलाई के लिए हमेशा प्रतिबद्ध है। उन्होंने दावा किया कि पंजाब में पूरे देश में गन्ने का सबसे ज्यादा दाम मिल रहा है, जिससे प्रदेश के किसानों को फायदा हो रहा है

Bhagwant Mann

पंजाब के किसानों को अन्य राज्यों से ज्यादा दाम मिलेगा

पंजाब के अलावा अन्य राज्यों की बात करें तो पड़ोसी राज्य हरियाणा पंजाब के पड़ोसी राज्य हरियाणा में इस साल गन्ने का राज्य समर्थन मूल्य (एसएपी) 400 रुपये प्रति क्विंटल है। वहीं, केंद्र सरकार ने गन्ने का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एफआरपी) 340 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया है, जिसका मतलब है कि निजी मिलें किसानों से 340 रुपये प्रति क्विंटल से कम दाम पर गन्ना नहीं खरीद सकतीं। केंद्र सरकार हर साल गन्ने के एफआरपी का निर्धारण करती है। उत्तर प्रदेश में यह 340-360 रुपये प्रति क्विंटल हैं। बिहार में गन्ने के दाम 300-360 रुपये प्रति क्विंटल हैं।

पंजाब में 16 चीनी मिलें हैं

बता दें कि पिछले साल दिसंबर में किसानों की मांग को मानते हुए मुख्यमंत्री मान ने गन्ने के दामों में बढ़ोतरी की थी। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया था कि पंजाब में कुल 16 चीनी मिलें हैं, जिनमें से 9 सरकारी हैं और 7 प्राइवेट है। कई राज्यों में चीनी मिलें बंद होने के कगार पर है।

VS NEWS DESK
Author: VS NEWS DESK

pradeep blr

ಬಿಸಿ ಬಿಸಿ ಸುದ್ದಿ

ಕ್ರಿಕೆಟ್ ಲೈವ್ ಸ್ಕೋರ್

ಚಿನ್ನ ಮತ್ತು ಬೆಳ್ಳಿ ಬೆಲೆಗಳು