कोटा में एक और सुसाइड! कमरे में लटका मिला 16 साल का छात्र, कर रहा था IIT- JEE की तैयारी

राजस्थान के कोटा में आईआईटी-जेईई की तैयारी कर रहे बिहार के एक 16 साल के छात्र को शुक्रवार को विज्ञान नगर पुलिस थाना क्षेत्र में अपने होस्टल के कमरे के छत के पंखे से लटका हुआ पाया गया. इस साल का ये 17वां मामला है.

राजस्थान की शिक्षा नगरी कोटा से फिर दुखद खबर आई है. आईआईटी-जेईई की तैयारी कर रहे बिहार के एक 16 साल के छात्र को शुक्रवार को कोटा शहर के विज्ञान नगर पुलिस थाना क्षेत्र में अपने छात्रावास के कमरे के छत के पंखे से लटका हुआ पाया गया. अधिकारियों ने ये जानकारी दी है.

हैरानी की बात है कि हॉस्टल के कमरे में पंखे में आत्महत्या रोकने के लिए एंटी-हैंगिंग डिवाइस लगा होने के बावजूद यह घटना हुई.पुलिस को संदेह है कि यह आत्महत्या का मामला है, हालांकि, कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है और नाबालिग द्वारा इतना बड़ा कदम उठाने के पीछे का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है.

विज्ञान नगर पुलिस थाने के सर्किल इंस्पेक्टर मुकेश मीना ने बताया कि बिहार के वैशाली जिले का रहने वाला 11वीं कक्षा में पढ़ने वाला 16 साल का लड़का इस साल अप्रैल से कोटा में एक कोचिंग संस्थान में आईआईटी-जेईई की तैयारी कर रहा था.उन्होंने बताया कि लड़का शुक्रवार को अपने होस्टल के कमरे में छत के पंखे से लटका हुआ पाया गया. इस साल जनवरी से कोटा में कोचिंग छात्रों द्वारा आत्महत्या का यह 17वां मामला है. शहर में 2023 में कोचिंग छात्रों द्वारा आत्महत्या के 26 मामले देखे गए थे.

आखिरी मामला अक्टूबर में आया था. यहां दीपावली से पहले कोटा में NEET की कोचिंग कर रहे छात्र ने आत्महत्या का रास्ता अपनाते हुए जान दे दी थी. मृतक छात्र आशुतोष (21) यूपी के मिर्जापुर का रहने वाला था और छात्र 2 साल से कोटा में रहकर निजी कोचिंग से नीट की तैयारी कर रहा था. बताया जा रहा है कि मृतक के पास से पुलिस को सुसाइड नोट भी बरामद हुआ था

VS NEWS DESK
Author: VS NEWS DESK

pradeep blr