Delhi: नजफगढ़ में नमकीन फैक्ट्री में लगी आग, विस्फोट से 6 कर्मचारी घायल

दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के नजफगढ़ में शनिवार सुबह मनु नमकीन फैक्ट्री में आग और विस्फोट से छह कर्मचारी घायल हो गए. आनन-फानन में घायलों को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया. जांच में पता चला है कि आग गैस पाइप फटने से लगी और फैक्ट्री में बिस्कुट पकाते समय हादसा हुआ

दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में शनिवार सुबह एक नमकीन फैक्ट्री में आग लगने से हुए विस्फोट में छह कर्मचारी घायल हो गए. दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) को सुबह 8:16 बजे आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद 17 पानी की गाड़ियां तुरंत मौके पर भेजी गईं. वहीं, घायल कर्मचारियों को दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, आग मनु नमकीन फैक्ट्री की दो मंजिला विनिर्माण इकाई के भूतल पर लगी थी. उस समय कर्मचारी ओवन में बिस्कुट पका रहे थे और गैस सिलेंडर का उपयोग कर रहे थे. प्रारंभिक जांच के अनुसार, गैस पाइप फटने से आग लगी और विस्फोट हुआ. विस्फोट से फैक्ट्री के अंदर मौजूद छह कर्मचारी घायल हो गए.

सम्बंधित ख़बरें

Advertisement

आग पर सुबह 11:30 बजे तक पूरी तरह से काबू पा लिया गया. पुलिस और फायर विभाग आग लगने के सटीक कारणों की जांच कर रहे हैं. प्राथमिक जांच में गैस सिलेंडर या पाइपलाइन में खराबी को हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है. यह हादसा औद्योगिक सुरक्षा मानकों के पालन की गंभीरता को रेखांकित करता है. अधिकारी मामले की विस्तृत जांच कर रहे हैं.

VS NEWS DESK
Author: VS NEWS DESK

pradeep blr

ಬಿಸಿ ಬಿಸಿ ಸುದ್ದಿ

ಕ್ರಿಕೆಟ್ ಲೈವ್ ಸ್ಕೋರ್

ಚಿನ್ನ ಮತ್ತು ಬೆಳ್ಳಿ ಬೆಲೆಗಳು