डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने लॉस एजेलिस (एलए) (Los Angeles Fire) में जंगल की आग से हुई त्रासदी और गाजा में हुए विनाश पर चिंता जताई है।
शुक्रवार को पीडीपी प्रमुख ने कहा कि लॉस एजेलिस (Los Angeles Fire) में जंगल की आग से हुई त्रासदी तो पर्यावरणीय लापरवाही का नतीजा है लेकिन गाजा (Israel-Gaza War) में हुए विनाश पर चिंतन होना चाहिए।
और क्या बोली महबूबा मुफ्ती?
दरअसल, पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि हाल ही में लॉस एजेलिस (एलए) में लगी आग से हुई तबाही बेहद चौंकाने वाली है।
यह तबाही पर्यावरणीय लापरवाही के परिणामों की ओर एक कड़ी चेतावनी है। हालांकि, यह त्रासदी गाजा में हो रहे विनाश पर भी विचार करने के लिए प्रेरित करती है।
महबूबा मुफ्ती ने कहा कि लॉस एजेलिस (Los Angeles Fire) में लगी आग को एक प्राकृतिक आपदा के रूप में देखा जा सकता है, जिसे समय रहते बेहतर उपाय कर टाला जा सकता था।
हालांकि, गाजा में हुई तबाही इजरायल सरकार (Israel-Gaza War) की गलत नीतियों का परिणाम है, जिसमें हजारों लोगों की जान चली गई है।
गाजा में हुए तबाही पर बोलीं महबूबा
महबूबा मुफ्ती ने लॉस एजेलिस (Los Angeles Fire) में आग की घटना पर चिंता जताने वाले उन सेलेब्रिटीज को भी आड़े हाथों लिया है, जिन्होंने गाजा में हुए तबाही पर या तो चुप्पी साधे रखा या फिर उदासीन भाव प्रकट किया है।
पीडीपी प्रमुख ने कहा कि उम्मीद है लॉस एंजिल्स में हो रहे विनाश को देखने वाले लोग इस बात को गहराई से समझ पाएंगे कि जब घर और जिंदगियां तबाह हो जाती हैं तो इसका कितना गहरा असर होता है।
लॉस एंजेलिस के जंगलों में आग का तांडव
बता दें कि अमेरिका के कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी भीषण आग ने लॉस एंजेलिस शहर के एक बड़े भाग को जलाकर राख कर दिया है। कई रिहायशी इलाके भी इस आग की चपेट में हैं। लॉस एजेलिस में लगी आग फैलकर वहां के मशहूर हॉलीवुड हिल्स तक पहुंच गई है।
इस आग में अब तक कई मशहूर हस्तियों के मकान जलकर खाक हो चुकी हैं। जानकारी के अनुसार इस आग की वजह से अब तक 10 हजार से अधिक इमारतें जल चुकी हैं। वहीं, अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है।
Author: VS NEWS DESK
pradeep blr