लखनऊ: पैर टूटा, तख्त से सिर टकराया…आश्रम में बुजुर्ग महिला की हत्या, कई सालों से मंदिर में रह थी

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक मंदिर के आश्रम में एक बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी गई. महिला आश्रम की एक कोठरी में रहती थी. 85 साल की बुजुर्ग महिला कई सालों से आश्रम में रह रही थी, जिसकी गुरुवार को किसी ने हत्या कर दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. हालांकि घर वालों ने मामले में किसी पर भी आरोप नहीं लगाया है.

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक मंदिर के आश्रम में बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी गई, जिसका शव कोठरी में मिला. बुजुर्ग महिला पिछले कई सालों से इस आश्रम में रह रही थी. महिला को सबसे पहले उसके नाती ने देखा. महिला के नाती ने महिला की हत्या की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी. महिला आश्रम की एक कोठरी में रहती थी.

पुलिस ने इस मामले को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि बुजुर्ग महिला पिछले 30 सालों से मंदिर के आश्रम में एक कोठरी में रह रही थी. महिला की उम्र करीब 85 साल थी, जिनका नाम महाराजा था. घटना की सुबह 8:30 बजे जब बुजुर्ग महिला का नाती कोठरी पर आया तो अंदर से दरवाजा बंद था. नाती ने किसी तरह कुंडी खोली और अंदर गया.

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

बुजुर्ग महिला का नाती जैसे ही कोठरी के अंदर गया तो देखा कि महिला का तख्त पर सिर लड़ा हुआ था और साथ ही दीवार पर महिला के सिर को मारा गया था. यही नहीं बुजुर्ग महिला के दाहिने पैर का टखना भी टूट गया था. इसके बाद महिला के नाती ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग महिला के शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

परिवार ने पुलिस में दी तहरीर

मृतक महिला के परिवार की ओर से तहरीर दी गई है, लेकिन किसी के ऊपर कोई आरोप नहीं लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अब महिला की हत्या कैसे हुई. इस बात का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद चलेगा. महिला अपनी कोठरी में अकेले ही मिली थी, जिसके शव को सबसे पहले उसके नाती ने देखा था. हालांकि महिला के परिवार वालों ने मामले में किसी के भी खिलाफ केस दर्ज नहीं कराया है. महिला की हत्या गोसाईगंज थाना क्षेत्र स्थित मंदिर के आश्रम में हुई.